📈 मार्केट पल्स: आज एनएसई को हिलाने वाली बड़ी खबरें (6 अगस्त 2025) भारतीय शेयर बाज़ार ने आज सतर्क रुख के साथ शुरुआत की। एनएसई निफ्टी50 मामूली गिरावट में कारोबार कर रहा है। आरबीआई की मौद्रिक नीति, नई आईपीओ लिस्टिंग्स और रिटेल निवेशकों की रणनीति में बदलाव जैसे कई कारक आज बाज़ार की दिशा तय कर रहे हैं। 🏦 आरबीआई ने रेपो रेट को यथावत रखा भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने आज अपनी प्रमुख रेपो रेट को बिना बदलाव के रखा और न्यूट्रल स्टांस बनाए रखा। निवेशकों को उम्मीद थी कि वैश्विक व्यापारिक अनिश्चितताओं को देखते हुए रुख नरम होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस निर्णय का असर बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों पर दिखा और बाज़ार का मूड थोड़ा बिगड़ा। 🌍 वैश्विक व्यापार तनाव वैश्विक बाज़ार अभी भी तनावग्रस्त हैं क्योंकि अमेरिका की ओर से 25% टैरिफ लगाने की आशंका बनी हुई है। इससे भारत के आईटी और फार्मा सेक्टर पर असर दिख रहा है, क्योंकि इनकी बड़ी आय अमेरिकी निर्यात से आती है। 💹 कमजोर कॉर्पोरेट नतीजे पहली तिमाही (Q1) के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे। निफ्टी 50 कंपनियों की आय में केवल 7–8% साला...
Hey there,
ReplyDeleteNice blog
check out our blogs
RIL rights issue allotment
Incredible, Thanks for sharing Article. Please Click share recommendations
ReplyDeleteGreat Article! Very Informative
ReplyDeleteInternet Marketing Company
Wonderful article !!
ReplyDeleteRPO