दोस्तों मान लेते है, आप की एक कंपनी है जो ठीक-ठाक चल रही है। पर अब आप उसको एक्सपेंड करना चाहता बढ़ाना चाहते हो । तो उस कंपनी को बढ़ाने के लिए आपको पैसे की जरूरत पड़ेगी । अब इसके लिए एक तरीका है या तो आप लोन ले लो, फिर लोन चुकाना पड़ेगा और इंट्रेंस भी चुकाना पड़ेगा । इससे अच्छा तरीका होता है कि आप खुद को शेयर मार्केट में ईनलिस्ट करवा लो, और अपने कुछ शेयर्स निकाल दो । अब लोग आपकी कंपनी के शेयर्स परचेंस करेंगे तो वह डायरेक्ट ही आपको पैसा मिल जाएगा । लेकिन इन शेयर्स होल्डर्स को आपको पार्टनरशिप देनी होगी । यह पार्टनरशिप डायरेक्ट नहीं होती है । कुछ हिस्सा होता है जिसको हम शेअर्स कहते हैं । और वो जो लोग आपकी कंपनी में शेअर्स होल्ड करते हैं उन्हें हम शेयर होल्डर कहते हैं । अब जो पैसा आपको शेयर बेचने से आया ऊस पैसेसे आप बिजनेस को आगे बढाओगे । अब बढ़ाने से आपको अगर प्रॉफीटहोता है तो, आपके जो शेयर होल्डर है उनको भी प्रॉफिट होगा, उनका भी पैसा बढ़ जाएगा । और अगर आपको लॉस होता है तो उनको भी लॉस होगा उनका भी पैसा घट जाएगा । इस तरह शेयर होल्डर आपकी कंपनी में दोनों में हिस्सेदार होंगे । लेकिन सिर्फ ऊतनी लिमिट तक जितने ऊन्होने शेयर्स परचेस की है ।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Best
ReplyDeleteAmazing, Thanks for sharing Article. Please Click call & put
ReplyDelete