Is the stock market a gamble | क्या शेयर मार्केट एक जुआ है ? यह शेयर मार्केट है या फिर स्टॉक मार्केट है कुछ लोगोँको जुवा लगता है । क्योंकि इसमें लॉस भी हो सकता है । अगर हम आंख बंद करके गाड़ी चलाएंगे तो एक्सीडेंट तो होगी । जब भी इन्वेस्टमेंट करते हो तो, बहुत सोच समझ कर करना चाहिए , बहुत नॉलेज लेने के बाद करना चाहिए । कई लोग इन्वेस्टमेंट इसलिए नहीं करते है क्योंकि वह रिस्क लेने से डरते हैं । शेयर मार्केट से ज्यादा रिश्क तो गवर्मेंट जॉब प्रिपरेशन में होती है । 2 साल तैयारी करो, फिर 1000000 फॉर्मस होती है उसमें से सिर्फ 700 800 लोगोंको नौकरी मिलती है । जब भी कुछ बड़ा करने की सोचोगे तो, रिस्क तो होगी । शेयर मार्केट गवर्मेंट रेगुलेट करती है । तो यह जुआ नहीं होता है ।
Share Market Tips and Help in marathi, hindi.